Best Staycation at Aai Bungalows, in Gughaghar, Hedavi, Ratnagiri

आई ‘आ’ से आत्मा और ‘ई’ से ईश्वर का मेल जहाँ होता है |

मराठी में “आई” जिसका हिंदी मतलब “माँ” होता है |

महाराष्ट्र ( Maharashtra) के कोकण ( Konkan) में रत्नागिरी (Ratnagiri), हेदवी( Hedavi) में बसा हुआ यह “आई बंगला” ( Aai Bungalows), इस वास्तु का निर्माण बड़ी खूबसूरती और प्यार के साथ २०१२ में किया गया |

कई दिनों से मैं कोकण (Coastal Konkan) देखने जाना चाहती थी तो गूगल (Google) पर ढूढंते हुए यह एक सुन्दर जगह दिखी जो ‘आई बंगलो’ के नाम से मिली | सारे दोस्तों में बात चली और यहाँ जाने का प्लान (Plan) बना | बुकिंग करने के लिए मैंने इनकी वेबसाइट (Website) के कांटेक्ट नंबर (Contact no.) पर कॉल किया तो फ़ोन इस बंगले के मालिक श्री. शेखर जोगळेकर जी ने फ़ोन पे बात की | उन्होंने मुझे बंगले की पूरी जानकारी दी | बंगले की शर्ते और नियम भी बताये जिसमे सबसे पहला नियम की बंगले पर धूम्रपान, मद्यपान और माँसाहारी (Non-vegetarian) खाना नहीं चलेगा | हम कोकण ( Konkan) जाये और सी फ़ूड (Sea Food) अन्य मांसाहारी खाना न खाये ये तो हो नहीं सकता, इसलिए वहां से २०/२५ मिनट दूरी पर वेलनेश्वर (Valneshwar) में श्रीमती. संपदा केलकर- संकल्प होटल जो बहुत स्वादिष्ट मांसाहारी खाना बनाते है, वहां आप भोजन करने जा सकते है यह जानकारी हमें शेखरजी से मिली |  फिर, यहाँ का बुकिंग मैंने इनकी वेबसाइट से किया | हम सुबह की जनशताब्दी ट्रैन से चिपलुन ( Chiplun) स्टेशन उतरके बंगले की इन्नोवा (Innova) गाड़ी से १ घंटे का रास्ता काटकर वहाँ पहुंचे | वैसे यहाँ तक पहुँचने कई सारे ट्रैन के विकल्प (options) हैं लेकिन मुंबई से तेजस एक्सप्रेस या जनशताब्दी ट्रैन आपको ४ घंटे में यहाँ पहुँचती हैं | आप अगर लॉन्ग ड्राइव (Long drive) का आनंद लेना चाहते हो तो आप खुदकी गाड़ी से ७/ ८ घंटे में यहाँ पहुँच सकते हो | जैसे ही हम नजदीक पहुँच रहे थे, प्रकृति  (Nature) के बीचों-बिच बसे हुए इस बंगले ने दूर से ही मन मोहित कर दिया | बंगले के द्वार (gate) से ही वहां की पवित्रता का अनुभव आता हैं, क्योंकि मुख्य दरवाजे के आँगन में सुंदरसा तुलसी वृंदावन है | वहां की शांति, हरियाली और खुशबु से भरी हुई ताज़ी हवाओं से मन प्रसन्न हो गया | हम कही दूसरी जगह पर, दूसरे के घर में या होटल ( Hotel)  में रह रहे है यह बिलकुल आपको वहां महसूस नहीं होता, इस घर की एक खासियत यह है के आपको यहाँ अपने खुद के घर जैसा ही एहसास होता हैं | अपने पसंद का शुद्ध-सात्विक शाकाहारी घरपर बना हुवा नास्ता-खाना बहुत कम दाम में यहाँ ऑर्डर (order) से उपलब्ध कराते हैं | हम सुबह से ट्रेवल (Travel) करके थके हुए थे इसलिए खाना बँगले पर ही मंगवाया और गरमा-गरम खाने पे सब टूट पड़े | खुले छत पर बैठके खाना खाने (Open terrace dining) काफी अच्छा लगा | बंगले से थोड़ी ही दूर स्वाद उपहार गृह है; वहां जाके भी आप कोकण का परंपरागत शाकाहारी ( vegetarian)भोजन कर सकते हो | हम सब दूसरे दिन संकल्प होटल – वेलनेश्वर ( Valneshwar) सी फ़ूड (Sea Food) खाने गए | पूरी तरह से मालवणी मछली फ्राई मजा लेके खाया |

सुंदर सजाये हुए स्वच्छ कमरे जहाँ आप आनंद से अपना कीमती वक्त गुज़ार सकते हो, वहां सुख की नींद का मैंने अनुभव किया | योग और ध्यान धारणा के लिए यह एक उत्तम जगह है | इसलिए हम तीन दिन रोज सुबह यहाँ योगा के आसान ( Yoga Asanas) और मैडिटेशन ( Meditation) करते थे |  बंगले के सामने बड़ा सा बगीचा है जिसमे विविध प्रकार के पेड़-पौधे है, यहाँ आप घंटो बिता सकते हो | जहाँ बैठने पर आपको एसी (AC) या कूलर की जरुरत नहीं लगेगी, अनेक तरह के पक्षी आपको यहाँ देखने मिलेंगे और रंगी-बेरंगी तितलियाँ, फूलों से आपका मन मोहित हो जायेगा | यहां भोर से श्याम तक पक्षियों ( Birds) की चह-चहांट के सुरीले आवाज आपके मन को प्रसन्न कर देते है | हम सभी ने जितने भी वीडियो ( Video) बनाये है उन सभी में बैकग्राउंड (background) में यह संगीतमय चह-चहांट सुनाई देती है | यह सुरीली चह-चहांट सूनने की लिए मैं ज्यादा वक्त बगीचे में ही गुजारती थी | वहाँ फैली हुई हरयाली के ऊपर सोकर नीला आसमान ( Sky) तकने की मजा का तो कोई जवाब नहीं ! काफी सुकून महसूस होता था | ऐसे पलों के लिए तो हम शहरों में तरसते हैं |

प्रकृति (Nature) का यह अद्भुत नजारा अपने यादो में बसाने यह बंगला, यह गांव फोटोग्राफी और वीडियोशूट के लिए बहुत सुंदर भूमि हैं | जो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर (Wild Life photographer) हैं, जो नेचर लव्हर (Nature Lover) हैं, जो मॉडल्स (Models) हैं जिन्हे खुदकी फोटोग्राफी करनी हो, जिन्हे प्री-वेडिंग शूटिंग करनी हो वे यह जगह जरूर जाये |

रत्नागिरी- कोकण ( Ratnagiri- Konkan) के काफी विख्यात पर्यटक (tourist place) स्थल इस जगह से नजदीक है जिसे आप ३/ ४ दिन में या weekend plan करके देख सकते हो | ‘दशभुज गणेश मंदिर’( Dasabhuj Ganesh Temple), यह एक हेदवी ( Hedavi ) का पुरातन मंदिर है जिसे देखने, दर्शन करने कई सारे लोग दूर-दूर से आते है, यह मंदिर ‘आई बंगले’ से ५ मिनट चलने की दूरी पर है | यहाँ से पास हेदवी सागर किनारा ( Hedavi Beach) जो १५/ २० मिनट दूरी पर है;  या गुहागर किनारा ( Guhaghar Beach) जो ३०/ ३५ मिनट दूरी पर है,  जहाँ आप सूर्योदय या सूर्यास्त का दर्शन कर सकते हो | यहाँ से आप खुद अपनी गाडी लेकर फेरी बोट का आनंद लेते हुए गणपतिपुळे ( Ganpatipule) के प्रसिद्ध सागर किनारे बसे हुए श्री गणेश मंदिर ( Ganesh Temple) जा सकते हो | और कई सारे दर्शनीय स्थल आप यहाँ देख सकते हो | यह सब घूमने के लिए आपको किराए पर कार भी बंगले से उपलब्ध कराते है |

व्यावसायिक कुशलता से देखा गया तो यहाँ के कर्मचारी बहुत मददगार (Helpful staff) है | जैसे आप वेबसाइट पे बुकिंग (Booking) करके, पेमेंट करते हो तुरंत आपकी इ-मेल आय-डी (E-mail ID) पर बुकिंग कन्फर्मेशन (Confirmation) इ-मेल आता है | वहां पहुँचने के २ दिन पहले आपको वेलकम कॉल आता है, सिर्फ यह नहीं बंगले के मालिक (Owner) खुद, आपका चेक इन होते ही आपको वेलकम मैसेज (Message) भेजते है | सुपरवाइसर (Supervisor) से केयर टेकर (Care Taker)  तक सबका मोबाइल नंबर आपको दिया जाता है | आप कोई भी नंबर पर कभी भी कॉल करेंगे तो आपको तुरंत मदद मिलती है, कोई भी प्रश्न का हल मिल जाता है |

हाँ !!! मदद से याद आया… जब हम यहाँ गए थे तब गर्मियों के दिन थे | यह गए साल की बात है जब इस बंगले में AC कमरे नहीं थे | काफी गर्मी थी जो सहन करनी मुश्किल लग रही थी | हमने यह बात वहां के सुपरवाइसर (Supervisor) को बताई और हम घूमने निकल गए | यह बात बंगले के होस्ट श्री. शेखरजी को पता चली, श्याम को जब हम बंगले पर वापस आये तो देखा हमारे दोनों रूम्स (rooms) में कूलर चल रहे थे और रूम्स (rooms) पूरी तरह से ठंडी हो गई थी | लेकिन अब यहाँ सारे रूम्स (rooms) में AC (Air-conditioner) लग चुके है | आपकी पसंद से आप AC या Non-AC में से कोई भी कमरा बुक कर सकते हो | सच, यहाँ की सेवा (Service) का तो जवाब नहीं !

मेरे मोबाइल पे बंगले के होस्ट मुझे हर त्यौहार की शुभकामनाएं देते है, बंगले की नयी सुविधाएँ, ऑफर की जानकारी का मैसेज भेजते है | मतलब चेक आउट (Check out) की बाद भी गेस्ट को यहाँ याद किया जाता है, उससे रिश्ता बनाये रखते है | इससे उनका मैत्रीपूर्ण व्यवहार (Friendly behavior) पता चलता है |

जो यहाँ मैंने अनुभव किया वह सब लिखा हैं | अब माँ के घर “आई बंगलो” की खूबसूरती लिखने शब्द भी काम पड़ रहे हैं | मैं आप सबसे इतना कहना चाहती हूँ की अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस भव्य, सुंदर, शानदार आई बंगले का जरूर अनुभव ले !

 

संपर्क करे – +९१ ९३२१८ ९२६१३
Contact : +919321892613

या आप इनकी वेबसाइट देखे  – www.aaibungalows.com

Kashvi S.